CID ने ‘इस’ मामले में हाई प्रोफाइल बाबा के खिलाफ कोर्ट में पेश किया चालान

Friday, May 19, 2017 - 12:49 AM (IST)

सोलन: श्रीराम लोक मंदिर में 1 वर्ष पहले मिली तेंदुए की 4 खालों के मामले में सी.आई.डी. ने मामले का चालान अदालत में पेश कर दिया है। काफी लंबे इंतजार के बाद मामले में चालान पेश हुआ है। इसके साथ ही मामले में श्रीराम लोक मंदिर के संचालक व हाई प्रोफाइल बाबा अमरदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हंै। इस मामले में सी.आई.डी. द्वारा खालों को वन्य प्रणाली संस्थान देहरादून भेजा गया था, जहां से यह पुष्टि हो चुकी है कि ये खालें तेंदुए की ही हंै। बता दें कि सी.आई.डी. ने वर्ष 2016 में श्रीराम लोक मंदिर के आश्रम से 4 तेंदुए की खालें बरामद की थीं। सी.आई.डी. ने खाल रखने के आरोप में बाबा को पकड़ा था और बाद में सी.आर.पी.सी. की धारा 41 का लाभ देकर छोड़ दिया था।



रिपोर्ट आने में लग गया एक साल का समय
मामले में चालान देरी से पेश होने का कारण निदेशालय वन्य प्रणाली संस्थान देहरादून से रिपोर्ट देरी से आना माना जा रहा है। वहां से करीब 1 वर्ष बाद सी.आई.डी. को रिपोर्ट मिली है, जिसमें यह पुष्टि की गई है कि पकड़ी गई खालें तेंदुए की ही हैं। सी.आई.डी. एस.पी. अशोक कुमार ने चालान पेश करने की पुष्टि की है। जिला न्यायवादी, सोलन संजय चौहान ने बताया कि सी.आई.डी. द्वारा खालों के मामले में अदालत में चालान पेश किया गया है। 2 जून को यह मामला ऑफिस रिपोर्टिंग (फाइल में लगे कागजों की जांच) के लिए लगा है।