CID ने खंगाला पांवटा पुलिस थाने का रिकॉर्ड, जानिए क्या है वजह

Friday, Nov 30, 2018 - 09:00 PM (IST)

पांवटा साहिब: शुक्रवार को इंडियन टैक्नोमैक से चोरी हुए 2 लाख रुपए के तांबे को लेकर सी.आई.डी. ने पांवटा पुलिस थाने में रिकार्ड खंगाला। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला से सी.आई.डी. की एक टीम पांवटा पुलिस स्टेशन पहुंची। टीम ने इंडियन टैक्नोमैक से चोरी हुए तांबे के मामले में जांच की। इस दौरान सी.आई.डी. टीम ने पांवटा पुलिस मालखाने की भी जांच की। जांच के दौरान शिकायतकर्ता से मौके पर पूछताछ की गई। इस बारे में एस.पी. सी.आई.डी. अर्जित सेन ने बताया कि इंडियन टैक्नोमैक से तांबा चोरी के एक मामले में सी.आई.डी. की टीम जांच के लिए पांवटा पहुंची है। उन्होंने पुलिस थाना पांवटा साहिब से जांच में जरूरी दस्तावेज जुटाए हैं।

Vijay