छात्रा की मौत पर गुस्साए छात्र-छात्राओं ने 3 घंटे किया चक्का जाम

Monday, Sep 25, 2017 - 07:55 PM (IST)

चुवाड़ी : सोमवार को सुबह तुनुहट्टी से वरास्ता भराड़ी-चुवाड़ी मार्ग पर एक वैन के घटासनी नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार कालेज की एक छात्रा की मौत हो जाने पर चुवाड़ी कालेज के छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने सुदली चौक पर एकत्रित होकर चक्का जाम किया, जिस कारण गाडिय़ां लगभग 3 घंटे तक फंसी रहीं। जानकारी के अनुसार ककीरा-लाहड़ू मार्ग पर होबारड़ी पुल पर यातायात बंद होने से तुनुहट्टी, बकलोह व ककीरा आदि स्थानों से चुवाड़ी कालेज आने वाले छात्र-छात्राओं को मजबूरन टैक्सियों के माध्यम से लंबे रास्ते से होकर भराड़ी आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चक्का जाम करने वाले छात्र-छात्राओं में इस बात को लेकर रोष है कि बरसात की भेंट चढ़े होबारड़ी पुल के कारण यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पिछले 2 माह से पूरी तरह से बंद पड़ा है लेकिन इसे पुन: बहाल करने के लिए सरकार व प्रशासन ने अब तक इस मार्ग पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है। हालांकि कई बार कालेज छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय लोग इस बारे में मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी इस विषय पर गंभीरता नहीं दिखाई। 

असंवेदनशीलता व लापरवाही के लिए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी 
आंदोलित छात्र-छात्राओं का कहना था कि अगर उनकी मांग मान ली गई होती तो शायद आज यह दर्दनाक दुर्घटना नहीं होती और एक छात्रा की इस तरह जान नहीं जाती। छात्रों का कहना था कि वे स्थानीय प्रशासन से तुनुहट्टी से होबारड़ी तथा होबारड़ी से चुवाड़ी व चुवाड़ी से वरास्ता भराड़ी-तुनुहट्टी मार्ग पर सुबह व शाम के समय बसें चलाने की मांग कई बार उठा चुके हैं परंतु उनके कानों पर जंू तक नहीं रेंगी, जिस वजह से उन्हें भारी भरकम किराया खर्च कर आना-जाना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं ने इस असंवेदनशीलता व लापरवाही के लिए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा 3 घंटे तक पूरी तरह से चक्का जाम किए रखा। आंदोलित छात्र-छात्राओं के इस आंदोलन को समाप्त करने के लिए तहसीलदार भटियात शमशेर सिंह ने 2 दिन के भीतर तुनुहट्टी-चुवाड़ी के बीच बस सेवा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया, उसके बाद छात्रों ने चक्का जाम खत्म किया।