सड़क दुर्घटना में युवक को मिली दर्दनाक मौत

Saturday, May 27, 2017 - 06:11 PM (IST)

चुवाड़ी : चुवाड़ी-होबार मार्ग पर शुक्रवार को सुदली चौक से कुछ दूरी पर एक स्कूटर के स्किड होकर बस के साथ टकराने से घायल स्कूटर सवार मुकुल शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी मदरियार की पी.जी.आई. चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद मुकुल अपने छोटे भाई मोहित व एक अन्य दोस्त पार्थ महाजन के साथ स्कूटर (नं. हि.प्र. 57-1213) पर सवार होकर उक्त मार्ग से चुवाड़ी की तरफ जा रहा था और भारी बारिश के कारण स्कूटर स्किड होकर एक निजी बस (नं. हि.प्र. 73ए-4646) के साथ टकरा गया था। हालांकि स्कूटर को दूसरा युवक चला रहा था और मुकुल पीछे बैठा था परंतु अचानक इस वाहन के स्किड होने से उसका सिर बस से जा टकराया और सिर पर गहरी चोट आने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के उपरांत मैडीकल कालेज टांडा रैफर किया गया और टांडा पहुंचने पर उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे वहां से पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। 



शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया 
पुलिस ने शनिवार को चुवाड़ी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एस.डी.पी.ओ. डल्हौजी सागर चंद ने बताया कि पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज करके दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और जिस बस के साथ स्कूटर टकराया था उसे कब्जे में लेकर बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।