Chamba: बुधवार को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 05:50 PM (IST)

चुवाड़ी (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल चुवाड़ी के अंतर्गत 11 केवी यार्ड लाहड़ू में विद्युत खंभों को पेंट व विद्युत लाइनों के जरूरी रखरखाव के चलते 26 मार्च को सुबह 10 बजे से काम की समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान लाहड़ू, घटासनी पुल, जंगला, नरोला, बाग बंदेरा, साहला व द्रुम्मा के आसपास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल चुवाड़ी के एसडीओ रंजीत सिंह ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उपरोक्त कार्य के लिए फीडर का शटडाऊन मौसम की अनुकूल परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।