जलवायु परिवर्तन और ग्लेशियर पिघलने को लेकर शिमला में मंथन, 7 सूत्रीय एक्शन प्लान बनाया

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 07:37 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमालयन रेंज में जलवायु परिवर्तन और ग्लेशियर पिघलने को लेकर शिमला में हुए 2 दिवसीय "सुदृढ़ हिमालय सुरक्षित भारत" कॉन्क्लेव में 7 सूत्रीय एक्शन प्लान बनाया गया, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार प्लान को लेकर आगामी दिशा तय करेगी। कॉन्क्लेव में 50 से अधिक विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया और हिमालय में हो रहे परिवर्तनों के प्रभावों व उनकी रोकथाम को लेकर अपने सुझाव दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, पर्यावरण साइंस और टैक्नोलॉजी विभाग प्रबोध सक्सेना ने कहा कि कॉन्क्लेव ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं, जिन्हें आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ लागू करने की जरूरत है लेकिन पारंपरिक व्यवस्थाओं को भी बनाए रखना होगा। कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से ग्लेशियर, ग्लोबल वार्मिंग व लैंडस्लाइड पर चर्चा हुई है।
PunjabKesari, Environmental Experts Image

वहीं कॉन्क्लेव में पहुंचे राजस्थान के पद्मश्री विजेता वृक्षमित्र हिम्मताराम भांभू ने भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की राय दी है क्योंकि पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ मनुष्य को ऑक्सीजन देने का काम भी करते हैं। हिम्मताराम ने खुद भी पीपल के पौधे लगाने की शुरूआत की थी और अब उन्होंने 6 हैक्टेयर भूमि में 5 लाख पौधे लगाकर पूरा जंगल तैयार किया है, जिसमें हजारों पशु-पक्षी रहते हैं। इसी कार्य के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है।
PunjabKesari, Himmata Ram Bhambhu Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News