मई माह में चूड़धार चोटी पर हुई बर्फबारी ने तोड़ा 30 सालों का रिकॉर्ड (Watch Pics)

Tuesday, May 14, 2019 - 09:45 AM (IST)

सिरमौर (गोपाल): सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में अचानक तेज बारिश के साथ चूड़धार चोटी पर मई माह में बर्फबारी हुई। बता दें कि इस बर्फबारी ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही क्षेत्र को एक बार फिर ठंड की चपेट में ले लिया। इससे पहले यहां लगभग 30 सालों पहले ही मई महीने में बर्फबारी हुई थी।


इस मौसम का यह 15वां हिमपात है। रविवार दोपहर को हुई बारिश के चलते क्षेत्र में विद्युत व बीएसएनल की संचार सेवा ठप रही। भारत संचार निगम के कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह अभिनव के अनुसार रविवार को केवल ब्राडबैंड सेवा बाधित रही और ओएफसी लाइन जोड़ने के लिए एनटीआर की टीम पहुंच चुकी है।


पिछले दो माह से इलाके में आए दिन घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का सिलसिला भी थमता नजर नहीं आ रहा है।


इन दिनों यहां किसानों व बागवानों के लिए ओलावृष्टि काफी हानिकारक है। वहीं नौहराधार व हरिपुरधार के बीच कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई, जिसके कारण किसानों व बागवानों के चेहरों पर मायूसी छा गई।

Ekta