अंतरराष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में दम दिखाएगा चुराह का नजीर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 02:06 PM (IST)

तेलका(इरशाद):जिला चम्बा के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। गत माह पंजाब के अमृतसर में हुए खेल प्रतिस्पर्धा में चुराह के तीन युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना व जिले का नाम चमकाया है। 24 व 25 नवम्बर को यूथ गेम्ज एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया  द्वारा पंजाब के अमृतसर में दो दिवसीय चौथी यूथ नेशनल गेम्ज 2020 का आयोजन किया गया  था। इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें हिमाचल प्रदेश की ओर से चम्बा के उपमंडल चुराह के तीन युवाओं ने कुश्ती प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया ।
उपमंडल चुराह की कल्हेल पंचायत के कोह गांव निवासी  नजीर मुहम्मद पुत्र रोशन दीन ने 70 किलोग्राम भार वाली कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए  पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं इसी पंचायत के गांव- द्रुड निवासी पवन कुमार पुत्र नरैण सिंह ने 55 किलोग्राम भार वाली कुश्ती में सबको पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा जसौरगढ़ पंचायत के सलोई गांव निवासी मोहन लाल  पुत्र लोकीनंद ने 62 किलोग्राम भार वाली कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह तीनों युवा हिमाचल प्रदेश की ओर से कुश्ती प्रतिस्पर्धा जीते। अपनी जीत का श्रेय वो अपने माता पिता तथा अपने गुरू लोकीनंद को देते हैं। वहीं तीन युवाओं ने पूरे चुराह के लोग के लिए गौरन्वित करने का काम किया है। इसके चलते आस पास के लोगों व रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी है। नजीर मुहम्मद ने बताया कि उनकी इस सफलता के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में चयन किया गया है। ेजोकि पूरे जिले व प्रदेश के लिए सम्मान की बात है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News