पठानकोट में जाल बिछाकर दबोचा इंदौरा का चिट्टा तस्कर

Saturday, Feb 01, 2020 - 11:11 AM (IST)

पठानकोट/डमटाल: पठानकोट में चिट्टे की सप्लाई करने जा रहे इंदौरा क्षेत्र के एक युवक को पंजाब पुलिस ने जाल बिछाकर रंगे हाथ धर लिया है। पठानकोट पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी युवक साहिल निवासी गांव कंदरोड़ी तहसील इंदौरा लंबे समय से पंजाब के विभिन्न इलाकों में नशा तस्करी कर रहा था। पठानकोट पुलिस ने आरोपी के पास से 15 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद कर मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चिट्टे की खेप कहां से लाया था और किसे सुपुर्द करने जा रहा था। पठानकोट के थाना डिवीजन नंबर-2 के डी.एस.पी. राजिंदर मन्हास ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कांगड़ा जिला के इंदौरा इलाके का एक युवक पठानकोट में बीते काफी समय से चिट्टा सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर आरोपी युवक को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछा दिया। ए.एस.आई. हरप्रीत सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को पठानकोट में लगाए स्पैशल नाके के दौरान आरोपी युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने उसे मौके पर गिरफ्त में ले लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

नशा तस्करी का बदल लिया तरीका
पठानकोट से सटी जिला कांगड़ा की छन्नी, भदरोया और ठाकुरद्वारा बैल्ट को नशा तस्करों का गढ़ माना जाता रहा है। पहले नशा तस्कर घर-घर में चिट्टा व अफीम सहित अन्य प्रकार का नशा बेचते थे लेकिन जिला कांगड़ा पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का नया तरीका अपना लिया। सूत्रों के अनुसार अब नशा तस्कर घरों में नशा बेचने की बजाय इसकी छोटी-छोटी पुडिय़ां बनाकर बॉर्डर से एकदम सटे पंजाब के इलाकों में दोपहिया वाहन से या फिर पैदल जाकर कस्टमर को सप्लाई करते हैं। पंजाब में नशा तस्करी के आरोप में इंदौरा थाना में 13 और डमटाल में 35 नशा तस्करों पर मामले दर्ज हैं।

 

kirti