ड्यूटी से गैर-हाजिर मिला CHT, शिक्षा विभाग ने दी ये सजा

Monday, Apr 23, 2018 - 08:29 PM (IST)

धर्मशाला: पालमपुर के एक प्राइमरी स्कूल में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने पर एक केंद्रीय मुख्य शिक्षक (सी.एच.टी.) को सस्पैंड कर दिया गया है तथा वह फिलहाल जांच पूरी होने तक धर्मशाला उपनिदेशक कार्यालय में सेवाएं देंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गत दिनों शिक्षा विभाग की टीम स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रही थी। निरीक्षण के दौरान जब टीम पालमपुर के एक प्राइमरी स्कूल में पहुंची तो पाया कि स्कूल में कार्यरत केंद्रीय मुख्य शिक्षक ड्यूटी से नदारद थे। 


जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन
टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें फिलहाल सस्पैंड कर दिया है तथा वह अब धर्मशाला उपनिदेशक कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। उक्त सी.एच.टी. का पक्ष सुनते हुए जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का भी गठन कर दिया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक उक्त सी.एच.टी. धर्मशाला उपनिदेशक कार्यालय में ही सेवाएं देते रहेंगे। यह जानकारी अधीक्षक ग्रेड-1 के  उपनिदेश कार्यालय धर्मशाला रविशंकर उपाध्याय ने दी है।

Vijay