आने वाला है क्रिसमस और नववर्ष, पुलिस ने होटल मालिकों को दिए ये सख्त निर्देश

Monday, Dec 17, 2018 - 05:41 PM (IST)

सोलन (चिनमय): क्रिसमस और नववर्ष के चलते हिमाचल में एकाएक पर्यटकों की आमद एकदम बढ़ जाती है जिसके चलते सोलन कसौली धर्मपुर चायल और कंडाघाट के क्षेत्रों में होटल व्यवसाय को जैसे पंख लग जाते हैं और सभी होटल भर जाते है। यही कारण है कि इस दौरान कई प्रकार की अपराधिक गतिविधियां भी हो जाती है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए सोलन पुलिस मुसतैद हो चुकी है और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी होटलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमें उन्हें बताया गया है कि वह बिना किसी पहचान पत्र के पर्यटकों को होटल में प्रवेश नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटकों को सोलन शिमला जाते समय किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को विशेष आदेश दिए गए हैं।

Ekta