पहाड़ों को Christmas का ‘तोहफा’

Sunday, Dec 25, 2016 - 05:24 PM (IST)

धर्मशाला (विपिन): क्रिसमस का पर्व पहाड़ों को सफेद चादर तोहफा दे गया। क्रिसमस-डे की रात्रि पर जिला कांगड़ा के ऊपरी क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश ने पहाड़ों को बर्फ की सफेद चादर ओढ़ा दी है। हालांकि यह बारिश इतनी अधिक नहीं हुई है कि प्राकृतिक पेयजल स्रोतों को संजीवनी प्रदान कर दे लेकिन फिर भी थोड़ी देर के लिए हुई इस बारिश को मुरझाने की कगार पर पहुंच चुकी फसलों के लिए संजीवनी माना जा रहा है। किसानों के अनुसार जिस हिसाब से बारिश होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई है लेकिन फिर भी बारिश को वे सब्जियों तथा नकदी फसलों के लिए उचित मान रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शुष्क ठंड से होने वाले रोगों से भी कुछ हद तक निजात मिलेगी। 

पर्यटन को भी लगेंगे पंख : बांबा
होटल एंड रैस्टारैंट अप्पर धर्मशाला के प्रैजीडैंट अश्वनी बांबा की मानें तो पहाड़ों पर बिछी हल्की बर्फ की चादर भी धर्मशाला में पर्यटन को पंख लगाएगी। प्रैजीडैंट के अनुसार लोगों को यह समाचार ही काफी होता है कि धर्मशाला में बर्फ गिरी है, ऐसे में 31 दिसम्बर तक पर्यटन नगरी धर्मशाला तथा मैक्लोडगंज पर्यटकों से पूरी तरह से गुलजार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्रिसमस-डे के दौरान भी पर्यटन नगरी में काफी भीड़ थी जो न्यू ईयर तक लगातार जारी रहेगी तथा धर्मशाला एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होगा।