विश्व रचयिता को रिझाने का दिन, छोटी काशी में हुमहुमा कर पहुंचे श्रद्धालु (Video)

Thursday, Nov 08, 2018 - 05:50 PM (IST)

मंडी (नीरज): संसार के रचयिता और कला के गुरु माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा डे जहां विश्व भर में मनाया गया, वहीं छोटी काशी मंडी में भी इस दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडी शहर में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना की गई और पूर्णाहुति डालकर झंडा रस्म को अदा किया गया। इस कार्यक्रम में हर जाति व धर्म के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और विश्वकर्मा जी के बताए रास्ते पर चलने का प्रण लिया। 


इस मौके पर विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के महासचिव पृथ्वीराज धीमान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को संसार का रचयिता माना जाता है साथ ही उन्होने लोगों को कला का ज्ञान भी दिया था। उन्होंने संसार के लोगों को हाथ से काम करने का हुनर दिया था ताकि औजारों के माध्यम से लोग विश्व कल्याण में सहयोग कर सकें और अपना जीवन बसर भी चला सकें। धीमान ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए भगवान विश्वकर्मा जी के बताए रास्ते पर सभी को चलने की आवश्यक्ता है। साथ ही कामगारों का यह भी मानना है कि वे आज के दिन अपने काम करने के औजारों की पूजा करते हैं और आज कोई भी काम उनसे नहीं लिया जाता।

Ekta