सेना का चौपर लौटा खाली हाथ, लापता पायलट का नहीं मिला सुराग

Saturday, Jun 22, 2019 - 10:36 PM (IST)

पपरोला (गौरव): बीड़-बिलिंग घाटी से उड़ान भरने के बाद लापता हुए फ्री फ्लायर कोरियन पायलट थ्वांग ली का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शनिवार को वायुसेना के चौपर ने सुबह पौने 8 बजे लापता पायलट को ढूंढने के लिए चौगान से उड़ान भरी लेकिन देर शाम तक चौपर वापस लौट आया। चौपर के साथ गए बैजनाथ के एस.एच.ओ. रामदास ने बताया कि पायलट को बिलिंग, चाईनापास व बिंच पर खोजा गया लेकिन नाकामयाबी ही हाथ लगी।

कोरियन पायलट का पता लगाने आए एम्बैसी के सदस्यों ने भी रैस्क्यू टीम संग मामले को लेकर बात की है। उधर, बैजनाथ के एस.डी.एम. रामेश्वर दास ने बताया कि लापता पायलट को ढूंढने के लिए चौपर की सहायता ली गई थी लेकिन फिलहाल पायलट की कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके अलावा बिलिंग में शनिवार को पूरा दिनभर उड़ानें बंद रहीं।

Vijay