चम्बा से राशन की खेप लेकर हैलीकॉप्टर ने भरीं 3 बार उड़ाने

Friday, Aug 17, 2018 - 01:56 PM (IST)

चम्बा : बड़ा भंगाल के लिए जिला मुख्यालय चम्बा से राशन की खेप लेकर हैलीकॉप्टर ने 3 बार उड़ाने भरीं। इन 3 हवाई उड़ानों के माध्यम से बड़ा भंगाल के लिए 11 किवंटल  खाद्य सामग्री को पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि अगले 2 दिनों तक ये हवाई उड़ानें चम्बा से बड़ा भंगाल के लिए जारी रहेंगी। गौरतलब है कि जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के दायरे में आने वाले बड़ा भंगाल को जोडऩे वाला मार्ग कुछ हफ्ते पहले हुई भारी बारिश के चलते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, ऐसे में बड़ा भंगाल में खाद्य सामग्री की किल्लत पैदा हो गई थी।

सरकार ने इस किल्लत को दूर करने के लिए हवाई मार्ग का सहारा लेने का निर्णय लिया था लेकिन जब भी उड़ान निर्धारित होती तो मौसम हर बार अपनी टांग इस काम में अड़ा देता था। इसी के चलते पिछले कई दिनों से बड़ा भंगाल को खाद्य सामग्री हवाई मार्ग से नहीं पहुंचाई जा रही थी। वीरवार को मौसम ने हवाई उड़ान की सफलता में कोई बाधा नहीं पहुंचाई, जिसके चलते एक ही दिन में 3 बार हवाई मार्ग से बड़ा भंगाल के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाई गई।
 

kirti