अधिकारी अब सरकारी चौपर में यात्रा नहीं कर सकेंगे, बाहर जाने को करना होगा अपनी गाड़ी में सफर

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 11:23 AM (IST)

शिमला(ब्यूरो): सरकार के अधिकारी अब विशेष रूप से सरकारी चौपर में यात्रा नहीं कर सकेंगे। अब उन्हें शिमला से बाहर जाने के लिए अपनी गाड़ी में ही सफर करना होगा। अभी तक धर्मशाला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जाने के लिए अधिकारी विशेष रूप से चौपर की यात्रा करते रहे हैं। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मौखिक आदेश जारी किए हैं कि अब किसी भी अधिकारी को विशेष रूप से चौपर में यात्रा करने की सुविधा नहीं मिलेगी। अधिकारियों को दौरे पर जाना है तो वे अपनी गाड़ी से जाएं। इतना अवश्य है कि जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के दौरे पर जाते हैं तो उनके साथ चौपर में अधिकारी जा सकते हैं लेकिन अब अधिकारियों को विशेष रूप से चौपर नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात आई कि कई अधिकारी इन्वैस्टर मीट के दौरान और अब आगे धर्मशाला में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विशेष रूप से चौपर में जाने की बात कर रहे हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने मौखिक आदेश जारी किए हैं कि अब अधिकारियों को विशेष रूप से चौपर में यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी।

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरों के लिए गए चौपर में अफसरों के विशेष रूप से उपयोग करने पर सवाल उठ रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब शिमला से धर्मशाला गाडिय़ां खाली जा रही थीं तो अधिकारी अपनी गाडिय़ों में क्यों नहीं गए। इन्वैस्टर मीट के लिए चौपर में अधिकारियों के जाने पर विवाद भी सामने आया था क्योंकि कई अधिकारी तो चौपर से गए और कई अधिकारियों को चौपर में जगह न होने के कारण अपनी गाड़ी से जाना पड़ा था। अब धर्मशाला में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी कुछ अधिकारी चाहते हैं कि उन्हें धर्मशाला जाने के लिए विशेष रूप से चौपर मिले। अधिकारियों की इस चाहत के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौखिक आदेश दिए हैं कि अब अधिकारियों को विशेष रूप से चौपर नहीं मिलेगा। जब उनकी गाडिय़ां शिमला से धर्मशाला जा रही हैं तो वे अपनी गाड़ियों से जाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News