सफलता: 95.98 ग्राम चिट्टे सहित पुलिस ने हरियाणा से दबोचा तस्कर

Tuesday, Sep 17, 2019 - 01:44 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल) : हिमाचल प्रदेश के सोलन में पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस को उससे 95.98 ग्राम चिट्टा मिला है। आरोप है कि ये व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में युवाओं को बेचा करता था।

वहीं एएसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोलन पुलिस ने अर्जुन नाम के एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद इस युवक ने बताया कि यह चिट्टा हरियाणा के एक व्यक्ति से खरीद कर आया है। इस आधार पर पुलिस ने एक टीम तैयार करके उसे हरियाणा भेजा और हरियाणा से संजय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि अब तक सोलन पुलिस द्वारा पकड़ी गई चिट्टे की यह सबसे बड़ी खेप है। अभी तक के मामले में 105 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

kirti