Kangra: गुप्त सूचना के आधार पर घर से बरामद किया चिट्टा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 09:35 PM (IST)
पालमपुर (भृगु): पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर नगर निगम पालमपुर के चौकी वार्ड में एक घर में दबिश दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान घर से 6.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी अवतार उर्फ मनु को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस ने चौकी में ही महिला से अवैध रूप सेे रखी 21 बोतलें देसी शराब की पकड़ी हैं। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने चिट्टे के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि महिला के खिलाफ नियमों के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।