Bilaspur:पंजगाईं में व्यक्ति से चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 08:56 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह) : पुलिस ने पंजगाईं में एक व्यक्ति से 6.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार विशेष पुलिस दल मुख्य आरक्षी आशु वर्मा के नेतृत्व में बैरी से नालग सड़क पर गश्त पर था तो पंजगाईं के पास वर्षाशालिका में एक व्यक्ति बैठा दिखा।

पुलिस दल ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 6.93 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी हैड क्वार्टर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान सूरज प्रकाश पुत्र चंपत राय निवासी गांव विष्णु, डाकघर धार-टटोह तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News