68 दिनों बाद खुले मां चिंतपूर्णी के कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 09:41 PM (IST)

चिंतपूर्णी (हिमांशु): माता चिंतपूर्णी के कपाट एसओपी के अनुसार सुबह निर्धारित समय पर खोल दिए गए थे। इस दौरान कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश हुआ। दिन भर श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखने को मिली। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार उतनी भीड़ देखने को नहीं मिली जितनी उनके द्वारा अपेक्षित थी बावजूद इसके वीरवार सायं तक 5 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त किया।

मंदिर के कपाट 68 दिनों बाद श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। मंदिर खुलने के दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं के लिए पर्ची सिस्टम मन्दिर नए ब्लॉक व एमआरसी पार्किंग में की गई है। मंदिर न्यास द्वारा हर श्रद्धालु की थर्मल स्कैनिंग के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची दी जा रही है। जगह-जगह हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था भी की गई थी। इस संबंध में मंदिर सिक्योरिटी प्रमुख महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि समूची व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है। दर्शन पर्ची चैकिंग के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर के लिए भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News