घंघरेट में बारिश की भेंट चढ़ा मकान,पीड़ित ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Tuesday, Aug 21, 2018 - 05:09 PM (IST)

चिंतपूर्णी :चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत घंघरेट ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 में नानक चंद का पूरा मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। पानी के बहाव से आए मलबे के कारण मकान की दीवारें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। मकान गिरने से नानक चंद को करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार के साथ गांव के एक मकान में रहकर गुजारा करने को मजबूर है। नानक चंद ने बताया कि अब तक सरकार व प्रशासन से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। मकान की दीवार गिरने से कमरों में रखा सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो चुका है। उन्होंने बताया कि आधी रात को अचानक जब मलबा कमरों में घुसने लगा तो दरवाजा बंद हो गया। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला। इस कारण वे बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने बताया कि यदि सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो अन्य 10-12 घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करे।

kirti