माता के चरणों में करें नए साल का आगाज, दुल्हन की तरह सजा दरबार

Sunday, Dec 31, 2017 - 01:57 PM (IST)

चिंतपूर्णी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में नववर्ष मेला शुरू हो गया हैं। आगामी तीन दिन तक मंदिर में मेले की रौनक रहेगी और हजारों श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। भीड़ के चलते इस बार मंदिर के कपाट दिन के साथ-साथ रात को भी खोले जाएंगे। 


पर्ची सिस्टम से होंगे दर्शन 
बताया जाता है कि धार्मिक नगरी में भीड़ का भी ज्यादा दबाव होगा। ऐसे में मेला प्रशासन की टीम ने भीड़ प्रबंधन को लेकर पहले से ही तैयारियां कर ली हैं। मां के दर्शन के लिए पर्ची सिस्टम बनाया गया है। चोर दरवाजों से मां के दर्शन करने वालों से निपटने के लिए मंदिर न्यास सख्ती से कदम उठाएगा। लिफ्ट का दुरुपयोग भी न के बराबर होगा। 


दुल्हन की तरह सजा मंदिर
नए साल पर दुल्हन की तरह मंदिर को सजाया गया है। रंग-बिरंगे फूलों से मां के मंदिर की सजावट की गई है। 


इन पर रहेगी रोक
मेले में लाउडस्पीकर व पॉलीथीन पर रोक के साथ ही धारा 144 भी लागू रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा आग्रेय अस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।