गहरी खाई में गिरी परिवार के सदस्यों से भरी कार, चिंतपूर्णी मंदिर से लौट रहे थे सभी लोग

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 03:58 PM (IST)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरी। हादसा शुक्रवार पुलिस थाना अंब के तहत अलोह के समीप हुआ। बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल बताए जा रहे है। जिन्हें इलाज के लिए अंब अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार नवांशहर पंजाब निवासी लाभ सिंह अपने परिवार के साथ मां चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेककर देर रात को घर लौट रहा था। रास्ते में कार अलोह के समीप अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे (accident) में कार में सवार लाभ सिंह की पत्नी अमन सुदेहड़ा 36 वर्षीय, बेटा जिगर 9 वर्षीय व बेटी समायरा 13 वर्षीय भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कड़ी मशक्कत कर कार से किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस कर्मियों ईएमटी प्रदीप व चालक जागीर सिंह ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत के चलते सभी को पीजीआई रेफर कर दिया गया। उधर, डीएसपी मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News