चिंतपूर्णी मंदिर में बिना दर्शन किए लौट रहे दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालु

Sunday, Jul 21, 2019 - 11:53 AM (IST)

चिंतपूर्णी : उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी में दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए लगाई गई लिफ्ट एक बार फिर बीते दिन खराब हो गई, जिसके चलते दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बिना माता के दर्शनों से ही अपने राज्यों को लौटना पड़ा। हालांकि मंदिर प्रशासन सावन मेले को लेकर पुरजोर तैयारी में जुटा हुआ है, बावजूद इसके मंदिर लिफ्ट का खराब होना बहुत कुछ बयां कर रहा है कि किस तरीके से मंदिर प्रशासन द्वारा मेले को सफल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

वर्ष 2000 में मंदिर के नए भवन का विस्तार किया गया था। इस दौरान वी.आई.पी. व अन्य दिव्यांग व बुजुर्गों को मंदिर जाने के लिए लाखों रुपए की लागत से लिफ्ट लगाई गई। यह लिफ्ट शुरूआती वर्षों में तो ठीक चलती रही लेकिन कुछ वर्षों बाद इसमें खराबी आना शुरू हो गई। गत वर्ष की बात करें तो लिफ्ट कई बार खराब हो चुकी है। मंदिर की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते लिफ्ट को रिपेयर होने में भी कई माह लग जाते हैं। इस दौरान दिव्यांग श्रद्धालुओं को बिना दर्शनों के ही लौटना पड़ता है।

kirti