पंजाब में नई सरकार के साथ ही पुराना दौर शुरू : कंवर

Monday, May 30, 2022 - 09:02 PM (IST)

चिंतपूर्णी (हिमांशु): पंचायती राज ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा कि आप सरकार आते ही पंजाब में पुराना दौर शुरू हो चुका है। पंजाब में आप सरकार बनते ही गैंगस्टर दौर शुरू हो चुका है, जहां कुछ माह पहले एक खिलाड़ी की सरेआम गोलियों से हत्या कर दी गई। अब एक प्रसिद्ध गायक को गोलियों से सड़क पर ही भून दिया गया। पंजाब में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है और हालात बद से बदतर हो चुके हैं, लेकिन भगवंत मान की अनुभवहीन सरकार इन मामलों में हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पंजाब में गुंडागर्दी और अराजकता का दौर शुरू हो चुका है।

हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय है और चुनाव लड़ सरकार बनाने के दावे कर रही है, लेकिन सच यही है कि हिमाचल प्रदेश हमेशा ही शांतिप्रिय राज्य रहा है और इस प्रदेश के लोग सबसे पहले शांति व कानून व्यवस्था को तरहीज देते हैं न कि ऐसी अराजकता को। आम आदमी पार्टी की गतिविधियां पंजाब में हमेशा संदिग्ध रही हैं और सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या के बाद यह साबित हो गया है कि पंजाब में सरकार चलाना आम आदमी पार्टी के बस में नहीं है।

Content Writer

Kuldeep