चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बने भिखारी

Monday, Dec 03, 2018 - 11:24 AM (IST)

चिंतपूर्णी : धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रहीं। रविवार को 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी की पूजा-अर्चना की। चिंतपूर्णी में कुछ समय से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। समूचे चिंतपूर्णी की नालियां गंदगी से भर चुकी हैं जिस कारण कई स्थानों पर नालियों में पानी के साथ कचरा जमा हो गया है। पुराना बस अड्डा में आई.पी.एच. विभाग ने लोगों को पानी का कनैक्शन देने के लिए नालियों पर रखे जाले उखाड़ दिए जिन्हें अब तक ठीक नहीं करवाया गया।

श्रद्धालुओं के लिए बनी मुसीबत

वर्तमान में चिंतपूर्णी बस अड्डा से मंदिर तक भिखारियों के झुंड श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत का कारण बने हुए हैं। महिलाएं, बच्चे व फर्जी सफाई कर्मचारी श्रद्धालुओं से छीना झपटी करते हुए देखे जा सकते हैं। यह सिलसिला सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाता है जब भिखारी जगह-जगह भीख मांगकर लोगों को परेशान कर रहे हैं, वहीं अब मंदिर परिसर में भी कई महिलाएं बच्चों के साथ भीख मांग रही है। 

kirti