चिंतपूर्णी में व्यवस्थाओं का निकला दिवाला, चोर रास्तों से करवाए जा रहे दर्शन

Monday, Apr 24, 2017 - 01:53 PM (IST)

चिंतपूर्णी: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में व्यवस्थाओं का दिवाला निकल गया है। बताया जाता है कि आसपास के गांवों के लोग और यहां तक कि मजदूरी करने वाले श्रद्धालुओं को अपने चंगुल में फंसाकर चोर रास्तों से दर्शन करवाकर चांदी कूट रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगाए गए कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं, वहीं खराब व्यवस्थाओं के चलते प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा है। हैरानी की बात यह है कि यहां जल्दी दर्शन करवाने के चक्कर में दलाल पैसे बटोर रहे हैं, वहीं वापस गेट और लिफ्ट पर श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहता है।


मंदिर ट्रस्ट की दर्शन पर्ची मजाक बनकर रह गई
व्यवस्थाएं इतनी खराब चल रही हैं कि स्थानीय दुकानदारों सहित लाइन में खड़े श्रद्धालु परेशानी झेलने पर मजबूर हैं। मंदिर ट्रस्ट की दर्शन पर्ची मजाक बनकर रह गई है। जब हजारों श्रद्धालु दलालों के जरिए पैसे देकर मंदिर में बिना पर्ची प्रवेश कर रहे हो तो ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली पर्ची का कोई महत्व नहीं। ऐसा ही हाल आजकल ट्रैफिक का है। रूट परमिट बसें 4 घंटे जाम में फंसी रह रही हैं। रविवार को तलवाड़ा बाइपास पर घंटों जाम लगा रहा। कार पार्किंग व बस अड्डे का निर्माण कार्य चलते चिंतपूर्णी में ट्रैफिक व्यवस्था गंभीर रूप धारण किए हुए है। प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही से हर कोई परेशान है।