चिंतपूर्णी में आज से नि:शुल्क लंगर सेवा शुरू

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 06:41 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): मंदिर न्यास ङ्क्षचतपूर्णी द्वारा चिंतपूर्णी सदन भवन में चलाए जाने वाले नि:शुल्क लंगर को मंगलवार से फिर से दोबारा शुरू करने के आदेश डी.सी. ऊना राघव शर्मा द्वारा कर दिए गए हैं जिसके बाद मंदिर न्यास ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है। पिछले काफी महीनों से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन की सुविधा तो मिल रही थी परंतु नि:शुल्क लंगर नहीं मिल रहा था। इस कारण श्रद्धालुओं को जेब ढीली करनी पड़ रही थी। हालांकि लंगर को तो शुरू कर दिया गया है परंतु लंगर खाने वाले श्रद्धालुओं को कुछ नियमों का पालन करना होगा जैसे कि लंगर भवन के बाहर लगी सैनेटाइजर मशीन से हाथ साफ करने होंगे और सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखना होगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को डिस्पोजेल प्लेट में ही लंगर दिया जाएगा।

मंदिर न्यास द्वारा सुबह चाय, दोपहर को भोजन, शाम को चाय और रात को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।  मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा ने बताया कि जिलाधीश ऊना के आदेशों के बाद मंगलवार से मां चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए चिंतपूर्णी सदन भवन में चलने वाले लंगर को शुरू किया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को कुछ नियमों का पालन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News