प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने मां के चरणों में शीश नवाया और भजन गाकर लोगों को किया मंत्रमुग्ध
punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 06:54 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी पत्नी के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया। इस अवसर पर पंडित रोहन कालिया और अंकुश कालिया ने विधिवत रूप से हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी की पूजा-अर्चना माता चिंतपूर्णी के दरबार में करवाई। पूजा-अर्चना करने के बाद हंसराज रघुवंशी ने अपनी मधुर आवाज में भजन गाए।
उन्होंने माता के दरबार में अपना प्रसिद्ध भजन चरण तेरे मां चिंतापूर्णी गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हंसराज रघुवंशी ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो एक बार फिर से मां चिंतपूर्णी के चरणों में माथा टेकने आया हूं। माता जी के चरणों में आकर आनंद की अनुभूति हुई। अगर माता रानी की इच्छा होगी और उनका मुझ पर प्यार होगा तो मां चिंतपूर्णी मुझे बार-बार अपने दरबार में बुलाएगी। इस मौके पर उनके साथ कई प्रशसंकों ने फोटो भी खिंचवाई और माता रानी के जयकारे लगाए।