हिमाचल की सीमा में दिखे चीनी हैलीकॉप्टर, सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट

Sunday, May 17, 2020 - 03:41 PM (IST)

मनाली (सोनू): दुनिया भर में कोरोना महामारी की दहशत के बीच हिमाचल की सीमा में चीनी हैलीकॉप्टर देखे गए हैं। पिछले डेढ़ महीने में 2 बार उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर भीतर उड़ान भरते पाया गया। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के समदो पुलिस चैक पोस्ट के पास चीनी हैलीकॉप्टर देखे जाने की चर्चा है। पुलिस ने इसकी सूचना सेना, आईबी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजैंसियों को दी है। सूचना पर सुरक्षा एजैंसियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीमा पर पहरा बढ़ाया है।

लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने कहा कि इसकी सूचना सेना व अन्य सुरक्षा एजैंसियों को दे दी गई है। चीनी हैलीकॉप्टर को 2 बार काफी नीचे उड़ान भरते हुए पाया गया है। पहली घटना अप्रैल के अंत की है जबकि मई के पहले सप्ताह में दूसरी बार चीनी हैलीकॉप्टर ने हिमाचल की सीमा में उड़ान भरी। 12 किलोमीटर भीतर तक आने के उपरांत दोनों बार हैलीकॉप्टर वापस तिब्बत की ओर निकले हैं।

Vijay