इस स्कूल में झाड़ियों के बीच पढ़ रहे बच्चे, ऐसे हुआ खुलासा

Thursday, Dec 28, 2017 - 01:00 PM (IST)

नाहन: हिमाचल के सिरमौर जिला के नाहन में किराए के भवन में एक स्कूल चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि यहां बच्चे झाड़ियों के बीच में पढ़ रहे हैं। यह स्कूल नाहन से महज 12 किलोमीटर दूर मोगीनंद-2 में स्थित है। शिक्षा के बेहतर दावों की पोल खुलती हुई नजर आई। अभी तक इस स्कूल की स्थिति का खुलासा नहीं हो पाया था, लेकिन शिक्षा उपनिदेशक के औचक निरीक्षण ने इसकी पोल खोलकर रख दी है।


इस स्कूल में 140 बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन यह स्कूल कई सालों से किराए के भवन में चल रहा है। इतना ही नहीं इसका किराया भी एक जेबीटी अध्यापक देता है। इसका खुलासा भी उस समय हुआ जब नाहन के शिक्षा उप निदेशक दलीप नेगी ने औचक निरक्षण किया। स्कूल में मिड-डे मिल का सामान रखा जाता है और उसका किराया भी एक जेबीटी अध्यापक देता है। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और जल्द ही स्कूल को भवन उपलब्ध करवाया जाएगा।