चिल्ड्रन पार्क के बाहर रेहड़ी लगाने पर उपजा विवाद, जमकर चले लात-घूंसे(Video)

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 04:12 PM (IST)

सोलन( नरेश पाल): पापी पेट के लिए इंसान को क्या नहीं करना पड़ता और कई मर्तबा तो उसे अन्य लोगों से उलझना भी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार सुबह सोलन के माल रोड पर देखने को मिला, जब चिल्ड्रन पार्क के बाहर गोलगप्पे व टिक्की बेचने वाले दो रेहड़ी धारक आपस में ही उलझ गए। हल्की नोंक-झोंक देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई और लात-घूंसों का दौर शुरू हो गया।
PunjabKesari

हालांकि अन्य रेहड़ीधारकों व स्थानीय दुकानदारों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस दौरान माल रोड जमघट लग गया। बताया जा रहा है कि रेहड़ी लगाने को लेकर आरंभ हुआ मनमुटाव मारपीट तक पहुंच गया। बता दें कि नगर परिषद द्वारा समय-समय पर इन रेहड़ीधारकों को यहां से हटाने के लिए कहा जाता है और कई बार उनका सामान भी जब्त कर लिया जाता है। इसके बावजूद भी रेहड़ीधारक टस से मस नहीं होते हैं और इसी स्थान पर फिर से रेहड़ी सजा लेते हैं, वहीं इस तरह की मारपीट की घटना के बाद एक बार फिर से इन रेहड़ीधारकों के खड़े होने पर प्रश्रचिन्ह लग रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News