खतरे के साये में शिक्षा ग्रहण कर रहे इस स्कूल के बच्चे, पढ़ें पूरी खबर

Friday, Jul 28, 2017 - 09:21 AM (IST)

आनी: प्रारंभिक शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुच्छैर के खादवी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अध्ययनरत नौनिहाल इन दिनों बरसात के चलते खतरे के साये में शिक्षा ग्रहण को विवश हैं। विद्यालय की एस.एम.सी. के प्रधान सुधीर कुमार ने बताया कि स्कूल भवन के किनारे का डंगा भारी बारिश से ढह गया, जिससे स्कूल भवन गिरने की कगार पर है। बारिश यदि इसी प्रकार होती रही तो जर्जर हो चुका यह भवन कभी भी ढह सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में एस.एम.सी. और सम्बन्धित पंचायत ने एक लिखित प्रस्ताव राजस्व पटवारी की रिपोर्ट के साथ खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधीश कुल्लू को शीघ्र कार्रवाई हेतु भेजा है, मगर लगभग एक माह बीत जाने के बावजूद उस पर अभी तक कोई गौर नहीं हुआ है।

लगातार हो रही भारी बारिश 
एस.एम.सी. प्रधान सुधीर कुमार का कहना है कि नए स्कूल भवन निर्माण के लिए यदि समय रहते जल्द बजट का प्रावधान नहीं हुआ तो, क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश से यह स्कूल भवन कभी भी ढह सकता है। एस.एम.सी. ने जिलाधीश कुल्लू से खादवी प्राइमरी स्कूल के नए भवन निर्माण के लिए जल्द बजट का प्रावधान करने की मांग की है। इस बारे खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शीला नेगी ने बताया कि खादवी में जर्जर हो चुके प्राइमरी स्कूल के भवन के स्थान पर नए भवन निर्माण के लिए प्राकलन तैयार कर जिलाधीश कुल्लू को भेजा जा चुका है, मगर अभी तक इसकी स्वीकृति नहीं आई है।