क्लीन के दंगल में बच्चे सीखते कुश्ती के गुर, पिछले 40 वर्षों से चल रही 'यह' परंपरा(Video)

Saturday, Nov 10, 2018 - 01:45 PM (IST)

सोलन (चिन्मय) : सोलन में शुक्रवार को क्लीन मेला धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नगर परिशषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर वार्ड पार्षद आनंद भी विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं इस मेले के दौरान पारंपरिक कुश्ती का भी आयोजन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने बताया कि हिमचल के मेले दैवीय परंपराओं को जिंदा रखे हुए है। उनका कहना है कि पिछले 40 वर्षों से यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है कि कुश्ती इस मेले का आकर्षण केंद्र है। जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से यहां पर आते है। देंवेद्र ठाकुर ने बताया कि इस मेले में बच्चे भी दंगल में भाग लेते है। और दंगल की बारीकियां सीखते हैं। दंगल का मंच मिलने से बच्चो को आगे चल कर बढ़े स्तर पर मंच मिलेगा।  

kirti