जान को खतरे में डालकर ब्यास में नहा रहे बच्चे

Friday, Apr 26, 2019 - 10:36 AM (IST)

कुल्लूू : खतरे से अंजान बच्चे एक बार फिर ब्यास नदी के बीच नहाते व तैरते नजर आने लगे हैं। रामशीला-बाशिंग के बीच स्कूली बच्चे ब्यास नदी में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि परिजन इस बात से बिल्कुल अंजान है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में ब्यास नदी की तेज लहरें कई लोगों को मौत की नींद सुला चुकी हैं इसके बावजूद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा ब्यास नदी के किनारे न जाने के लिए सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं व पर्यटकों को भी ब्यास नदी के किनारे न जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन शहर के स्थानीय बच्चे ही प्रशासन के नियमों व आदेशों को नहीं मान रहे।

शहर के बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि इससे पहले पुन: कोई हादसा पेश आए पहले की तरह रोजाना पुलिस कर्मी वाहन द्वारा ब्यास नदी के किनारे गश्त करे तथा ब्यास में मौज-मस्ती करने वाले बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें इस बारे में अवगत करवाया जाए।
 

kirti