खतरनाक नाले को पार कर स्कूल जाने के लिए मुश्किलों से जूझ रहे ये बच्चे

Saturday, Sep 08, 2018 - 01:35 PM (IST)

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। जिस कारण कुछ स्कूली बच्चों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि वासोधन पंचायत के मिड्ल स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब ये बच्चे घर को चले तभी रस्ते में मानकोट जगह के पास पानी ने नाले का रूप धारण कर लिया। इसके बाद बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नाले को पार करने का प्रयास किया। लेकिन तीस बच्चों के इस समूह को नाला पार करना किसी खतरे से खाली नहीं था। धीरे धीरे बच्चों ने नाला पार किया । चम्बा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नाले पर आज तक सरकार पुल बनवाने में नाकाम साबित हुई हैं जिससे बच्चों को अपनी जान जोखिम में डाल कर नाला पार करना पड़ रहा हैं।
 

kirti