National Folk Dance एवं रूल प्ले कंपीटीशन में बच्चों ने दिया खास संदेश

Tuesday, Oct 22, 2019 - 01:20 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हमीरपुर के बाल स्कूल परिसर में जिला स्तरीय नेशनल फोक डांस एवं नेशनल रूल प्ले कंपीटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चबयाल ने शिरकत की। जबकि बच्चों ने नशे के साथ-साथ स्वछता का भी संदेश दिया। विभिन स्कूलों से आये बच्चों ने कार्यक्रम में मोबाइल का इस्तेमाल, अपने एटीएम का सही इस्तेमाल ,सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह, मोबाइल फोन का कम इस्तेमाल तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का भी बच्चों ने संदेश दिया।

जिला स्तरीय आयोजन में जिला भर से 20 स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चबयाल ने बताया कि जिला स्तरीय नेशनल फोक डांस एवं नेशनल रूल प्ले प्रतियोगिता में जिला भर के 20 स्कूलों के 150 बच्चों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि आजकल नशे की बढ़ रही प्रवृति को रोकने के लिए बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा नशे के पर नुक्कड नाटक के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।

Edited By

Simpy Khanna