यहां बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर

Thursday, May 17, 2018 - 01:52 PM (IST)

बिलासपुर : भले ही प्रदेश सरकार ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी पेयजल टैंकों को साफ करने के निर्देश दे रखे हों लेकिन धरातल पर ये आदेश कितने कारगर हो रहे हैं इसका अंदाजा रौड़ा सैक्टर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के समीप पार्क में बनी पेयजल टंकी से लगाया जा सकता है। इस टंकी की हालत जर्जर हो चुकी है। इसकी छत का कुछ हिस्सा टूट चुका है और बाकी का हिस्सा टूटने की कगार पर है। छत के कारण इस टंकी के पानी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बावजूद इसके टंकी की सफाई करवाने की न तो नगर परिषद प्रशासन और न ही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने जहमत उठाई। इतना ही नहीं, स्कूल व पार्क के नजदीक बनी इस टंकी की नगर परिषद प्रशासन द्वारा मुरम्मत करवाना भी गवारा नहीं समझा। 


बच्चे कभी भी किसी जलजनित रोग का शिकार हो सकते हैं
स्थानीय निवासियों कमल शर्मा, अनु, अभिनव, राघव व इशान की मानें तो इस पानी की टंकी से रोजाना पार्क में खेलने के लिए आने वाले बच्चे व पास के स्कूल के बच्चे पानी पीते हैं। उन्होंने बताया कि टंकी की छत के टूट जाने के कारण इसमें बोतलें, पत्ते, घास, मिट्टी व अन्य प्रकार का कूड़ा पड़ा हुआ है जिस कारण इस टंकी का पानी पीने वाले बच्चे कभी भी किसी जलजनित रोग का शिकार हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस टंकी की सुध लेने की मांग की है ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उधर, इस बारे में डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने कहा कि यह समस्या अभी उनके ध्यान में आई है। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी की मुरम्मत जल्द ही करवा दी जाएगी।
 

kirti