अढ़ाई साल के मासूम ने निगली नींद की गोलियां, गंभीर हालत में ऊना रैफर

Thursday, Jul 26, 2018 - 08:16 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): गांव किन्नू में अढ़ाई वर्षीय एक बच्चे ने नींद की गोलियां खा लीं। गंभीरावस्था में बच्चे को सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया। सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वीरवार दोपहर गांव किन्नू में एक बच्चे ने खेलते-खेलते घर पर पड़ी हुई दवाई मुंह में डाल ली। इस दौरान बच्चे की हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि घर पर उसके दादा की नींद की गोलियां पड़ी थीं और बच्चे ने खेलते-खेलते गोलियां खा लीं। उल्लेखनीय है कि गत माह गांव मैड़ी में भी एक बच्ची ने मोहके जलाने वाली दवाई गटक ली थी।


मां और दादा के बयान किए कलमबद्ध
डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि पुलिस ने बच्चे की मां और दादा के बयान कलमबद्ध कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस उच्चाधिकारी ने लोगों से आह्वान किया है कि घर पर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लोग उक्त प्रकार की वस्तुओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

Vijay