मासूम से घर में 12 घंटे लिया जा रहा था काम, चाइल्ड लाइन की टीम ने किया Rescue

Friday, Nov 09, 2018 - 10:44 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): सिरमौर में बाल मजदूरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। दुकानों में ही नहीं, मासूम से घरों में ही 12-12 घंटे काम करवाया जा रहा है। पांवटा साहिब में एक और मामला बाल मजदूरी का सामने आया है, जहां एक घर में 12-13 साल के बालक से दिन में 12 घंटे काम लिया जा रहा था। यहां तक की गाडिय़ां धोते हुए भी यह मासूम कैमरे में कैद हुआ है। यही नहीं, एक छोटी बच्ची की परवरिश भी इसी बालक को सौंपी गई थी। इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन को की गई। जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन को 1098 के माध्यम से सूचना मिली थी कि बाईपास के समीप वार्ड नंबर-10 के एक घर पर 2 बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही है, जिनकी उम्र 10 से 11 साल के बीच की है। इस मामले का चाइल्ड लाइन ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए पावंटा साहिब पुलिस को सूचित किया।

बच्चे को नहीं मिलती मजदूरी, चाचा लेता है पैसे
मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि घर पर एक बच्चा काम कर रहा था। बातचीत के दौरान बालक ने खुलासा किया कि उसकी उम्र 13 साल है। 3 महीने से घर पर सफाई करने का काम कर रहा है। जब उससे यह पूछा गया कि कितना वेतन मिलता है तो बालक ने बताया कि उसके चाचा पैसे लेते हैं। इस पर जब बालक के चाचा से टीम ने सवाल किया तो उसने पैसे लेने से इंकार किया। वहीं घर के मालिक ने कहा कि वह बालक के वेतन के रूप में बैंक खाते में पैसे डालते हैं लेकिन इसका कोई सबूत पेश नहीं किया जा सका। इस दौरान श्रम निरीक्षक ने मालिक के बयान दर्ज करने के बाद कहा कि नोटिस जारी किया जाएगा। चाइल्डलाइन की टीम ने बालक को चाचा के सपुर्द कर दिया है। कार्रवाई के दौरान चाइल्डन की टीम में काऊंसलर विनीता ठाकुर के अलावा सदस्य सुंदर सिंह मौजूद रहे।

Vijay