चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग ने घर से रैस्क्यू किया बाल मजदूर

Friday, May 11, 2018 - 08:56 PM (IST)

सोलन: चाइल्ड लाइन, श्रम विभाग व पुलिस की टीम ने मिलकर शुक्रवार को एक घर से बाल श्रमिक को छुड़वाया। इसके बाद बच्चे को मैडीकल के लिए भेजा गया व चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर पर किसी ने जानकारी दी थी कि राजगढ़ रोड पर एक घर में छोटा बच्चा पिछले काफी समय से काम कर रहा है। इस पर चाइल्ड लाइन संस्था के सदस्यों ने घर की रैकी करके पूरी जानकारी हासिल की।


बच्चे की सही उम्र की नहीं मिली जानकारी
शुक्रवार को सुबह जब बच्चा घर के कार्य में व्यस्त था तो जिला श्रम अधिकारी जितेंद्र बिंद्रा, निरीक्षक ललित मोहन सहित पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम उसे रैस्क्यू कर अपने साथ ले आई। यह बच्चा 13-14 वर्ष का लग रहा है और इसकी सही उम्र की जानकारी के लिए मैडीकल चैकअप करवाया गया, जिसके बाद बच्चे की सही उम्र पता चल सकेगी।


बिहार का रहने वाला है बच्चा, जीजा ने दिलवाया काम
श्रम अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा बिहार का रहने वाला है और पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने जीजा के साथ यहां आया था। यहां पर जीजा उसे काम पर लगाकर, कहीं और चला गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया है।

Vijay