पांवटा में दुकानों-ढाबों में करवाया जा रहा बाल श्रम

Sunday, Aug 05, 2018 - 12:36 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल में चाइल्ड हैल्पलाइन द्वारा देर रात किए गए सर्वे में 10 दुकानों व ढाबों पर चाइल्ड लेबर के मामले सामने आए हैं। हालांकि दुकानदारों और ढाबा मालिकों का कहना है कि यह बच्चे काम सीखने के लिए आए हैं लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बच्चों से काम करवाया जा रहा था। शुक्रवार देर रात नाहन से चाइल्ड हैल्पलाइन की समन्वयक सुमित्रा शर्मा, काऊंसलर विनिता व टीम सदस्य राजेन्द्र कुमार आदि ने पांवटा में रैकी की। 


होमगार्ड व पुलिस के जवानों के साथ जब रात को उन्होंने दुकानों और ढाबों पर रैकी की तो सामने आया कि 10 दुकानों और ढाबों पर बड़ी संख्या में बच्चों से काम करवाया जा रहा था। इस बारे में विनिता चाइल्ड हैल्पलाइन काऊंसलर ने बताया कि बच्चों को कोई तय मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी, वहीं इनके नाम पत्ते भी वैरीफाई नहीं हो पाए हैं। अब इन बच्चों की जानकारी श्रम विभाग को दी जाएगी। 
  

Ekta