जानिए चाइल्ड हैल्पलाइन ने कहां से रैस्क्यू की 2 नाबालिग लड़कियां

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:28 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): जड़ोल पंचायत में चाइल्ड हैल्पलाइन की टीम ने छापेमारी कर 2 नाबालिग लड़कियां रैस्क्यू की हैं। 2 दिन पहले मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। सीडीपीओ सुंदरनगर कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि 2 दिन पहले शिकायत मिली थी कि जड़ोल पंचायत में 7 माह पहले एक नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से शादी की, वहीं 7 दिन पहले भी एक बालिग लड़के ने नाबालिग लड़की से कथित रूप से शादी कर डाली है। लड़की के परिजनों के विरोध के चलते मामला संज्ञान में आया, जिसे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सुलझाने के प्रयास भी किए जा रहे थे लेकिन इस दौरान चाइल्ड हैल्पलाइन को शिकायत मिली। चाइल्ड हैल्पलाइन की टीम लड़कियों को मंडी जिला मुख्यालय ले गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News