शादी की खुशियां मातम में बदलीं, साढ़े 3 साल के मासूम को ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Sunday, Apr 21, 2019 - 10:24 PM (IST)

नाहन: जिला के कठवाड़ गांव में एक शादी समारोह की खुशियां उस समय गम में बदल गईं, जब एक साढ़े 3 साल का मासूम बच्चा खौलते हुए पानी में गिर गया। इसके बाद घायल अवस्था में बच्चे को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मैडीकल कालेज नाहन के लिए रैफर कर दिया लेकिन बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार समर पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी पनार अपने माता-पिता के साथ कठवाड़ गांव में अपने मामा की शादी में आया हुआ था। यहां खेलते समय अचानक वह गर्म पानी से भरे बर्तन में गिर गया।

मौके पर नहीं मिली एम्बुलैंस सेवा

जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और ददाहू अस्पताल पहुंचाया। जानकारी अनुसार एम्बुलैंस न मिलने पर अभिभावक बच्चे को बाइक पर ही नाहन के लिए लेकर निकले लेकिन बीच रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि यदि बच्चे को तुरंत एम्बुलैंस सेवा उपलब्ध हो जाती तो शायद उनके चिराग की जान बच जाती। ए.एस.पी. सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तथा पुलिस जांच कर रही है।

Vijay