व्यापारी के घर बाल मजदूरी कर रही बच्ची को मिला नया जीवन

Tuesday, Apr 25, 2017 - 08:21 PM (IST)

सोलन: बाल मजदूरी रोकने के लिए सरकारें करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को जागरूक करने में लगी हैं वहीं समाज के शिक्षित वर्ग घरेलू कार्यों के लिए गरीब परिवार के नाबालिग बच्चों को बाहरी राज्यों से लाकर सारे नियम कानून को दरकिनार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोलन जिला में पेश आया है। यहां जिला प्रशासन की टीम ने एक व्यापारी के घर पर मजदूरी कर रही एक नेपाली मूल की बच्ची को बरामद किया है। जिला प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई चाइल्ड लाइन की सूचना पर की है। इसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल में बच्ची का मैडीकल करवाया गया और उसे बाल कल्याण समिति सोलन के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसे अस्थायी रूप से बालिका आश्रम में भेजा गया है। चाइल्ड लाइन सोलन के काऊंसलर अमन दीप ने मामले की जानकारी दी।