घर से स्कूल गया था 11 साल का मासूम, पानी के टैंक में मिली लाश

Friday, Sep 23, 2022 - 07:22 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिले के तहत नैना सेरी में एक 11 वर्षीय बालक की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार बालक अपने दादा के पास रहता था, वहीं उसके पिता पार्वती वैली के बराधा क्षेत्र में रहते हैं। बालक के दादा ने बताया कि बच्चा स्कूल गया था और आमतौर पर साढ़े 3 या 4 बजे घर पहुंचता था। जब बालक घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उसका शव बगीचे में बने टैंक में मिला। बालक के दादा ने शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही बगीचे में पानी का यह टैंक बनाया गया है और करीब सप्ताहभर पहले ही इसमें पानी भरा गया है। हो सकता है कि बालक प्यास बुझाने के लिए टैंक के पास गया हो तथा पानी पीने की कोशिश करते समय टैंक में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी नरपत घटना की जांच कर रहे हैं। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay