CM वीरभद्र सिंह ने दून विधानसभा क्षेत्र को दी 60 करोड़ों की सौगत

Wednesday, May 03, 2017 - 10:16 PM (IST)

बी.बी.एन.: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दून विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान करीब 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने करीब सवा 2 करोड़ रुपए की लागत से बनी कोटला-हरिपुर सड़क, 6.36 करोड़ रुपए की लागत से बने बद्दी-शीतलपुर सड़क पर पुल व करीब 24 करोड़ रुपए की लागत से बने मलपुर में 66 के.वी. सब स्टेशन का उद्घाटन किया, वहीं 1.38 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पी.एच.सी. हरिपुर के भवन, 6.61 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आई.टी.आई. भवन पट्टा, 8.56 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गोयला में 33 के.वी. सब स्टेशन तथा करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सी.एच.सी. बद्दी के भवन व स्टाफ क्वार्टर भवन की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने क्षेत्र के दौरे के दौरान जगह-जगह लोगों की समस्याएं सुनीं तथा काफी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।



ये नेता व अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जी.एस. बाली, दून विस क्षेत्र के विधायक चौधरी राम कुमार, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हरदीप बावा, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान, ए.डी.एम. सोलन संदीप नेगी, एस.पी. बद्दी बशेर सिंह चौहान, एस.डी.एम. नालागढ़ आशुतोष गर्ग, बी.बी.एन.डी.ए. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य नेगी, डी.एस.पी. बद्दी खजाना राम, राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा, तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल, सी.एम.ओ. सोलन आर.के. दरोच, बिजली बोर्ड के निदेशक आप्रेशन आर.के. शर्मा, निदेशक तकनीकी बी.एम. सूद, मुख्य अभियंता एस.एन. उप्रेती, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अशोक चौहान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधीक्षण अभियंता बृज भूषण व अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सोलन अजय गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, कांग्रेसी नेता, कार्यकत्र्ता व लोग मौजूद रहे।