वैटेनैरी फार्मासिस्ट संस्थान खोलने की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का आभार

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 06:57 PM (IST)

धर्मशाला : गुरु द्रोणाचार्य सोसाइटी एवं शिवालिक इंस्टीट्यूट चिकित्सा क्षेत्र में प्रदेश में कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को पूरा करने में हमेशा प्रयासरत है । हाल ही में प्रदेश सरकार ने उक्त सोसाइटी को वैटेनैरी फार्मासिस्ट संस्थान खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके लिए कुलदीप शर्मा व केआर ठाकुर ने सोसायटी की ओर से मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री एवं पशुपालन विभाग का धन्यवाद प्रकट किया है। संस्थान द्वारा आवंटित वैटेनैरी फार्मासिस्ट की सीटों को इसी सत्र में भरा जाना है, जिसे मेडिकल/ नॉन मेडिकल एवं कला संकाय के छात्र जिन्होंने $ 2 पास की हो, से भरा जाना है। अतः इच्छुक छात्र-छात्राएं अवसर का लाभ उठाते हुए सोसाइटी के कार्यालय जाकर संपर्क कर सकते हैं ताकि कोई भी इच्छुक इस अवसर से वंचित ना रह जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News