मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात की

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 01:34 PM (IST)

शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कांगड़ा जिले में योल छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की लंबे समय से लंबित मांग से अवगत कराया और योल छावनी के कुछ क्षेत्र की अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय से अधिसूचना लंबे समय से प्रतीक्षित थी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से नाहन के समीप पीएमजीएसवाई के तहत बनोग से धकियारी तक सड़क निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क का 300 मीटर क्षेत्र रक्षा क्षेत्र में आता है और कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से एनओसी के लिए अनुरोध कर रही है और निर्माण कार्य ठप है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले को सुना और मुख्यमंत्री को दोनों मुद्दों को एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक में निपटाने का आश्वासन दिया, जो कि 15 दिनों के भीतर बुलाई जाएगी और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री भी इसमें भाग लेंगे। उन्होंने सभी विकासात्मक मामलों में राज्य सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के सलाहकार सह प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News