मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा अनुवर्ती योजना के तहत बांटे 7.20 लाख

Sunday, Dec 23, 2018 - 12:47 PM (IST)

नूरपुर : महिला एवं बाल विकास परियोजना और तहसील कल्याण अधिकारी नूरपुर के सौजन्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व अनुवर्ती योजना के अंतर्गत नूरपुर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस शिविर के दौरान बेटी है अनमोल योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा अनुवर्ती योजना के लाभार्थियों को लगभग 7 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता तथा तहसील कल्याण विभाग की तरफ से पात्र महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।

इस शिविर के दौरान कुल 40 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर सुरेंद्र राणा व तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरी राणा ने उपस्थित जनसमूह को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

kirti